October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana JobsHaryana NewsPANIPAT NEWS

हरियाणा में ग्रुप-D के कर्मचारियों को मिलेगी अटकी हुई सैलरी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में नौकरी जॉइन करने में देरी की वजह से ग्रुप-डी के कर्मचारियों की रूकी हुई सैलरी जल्द ही मिल जाएगी… इसको लेकर मानव संसाधन विभाग ने ऑर्डर जारी कर दिए हैं.. यह कर्मचारी 2023 में भर्ती हुए थे और 24 दिसंबर, 2024 को पोस्टिंग मिल पाई थी.. सरकार ने कहा है कि जिस दिन उन्हें पुराने ऑफिस से रिलीव किया गया था…  वही उनकी जॉइनिंग डेट मानी जाएगी..

इससे उनकी नौकरी पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा… रुकी हुई सैलरी एक साथ आएगी… हालांकि, कब आएगी इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं बताया गया… गौरतलब है कि 2023 में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप-डी के 13,536 पदों के लिए नोटिफिकेशन निकाला था… इसके लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) हुआ था..

वहीं 9 अगस्त 2025 को सरकार ने कहां कि इन कर्मचारियों को उसी जिले में कहीं और नौकरी दी जाए, लेकिन पुराने ऑफिस से रिलीव होने और नए ऑफिस में जॉइन करने के बीच का जो समय था, उस दौरान की सैलरी नहीं मिल पा रही थी, जिससे कर्मचारियों को पैसे की दिक्कत हो रही थी..

परेशानियों के बाद मानव संसाधन विभाग ने साफ कर दिया है कि कर्मचारियों को पुराने ऑफिस से रिलीव होने और नए ऑफिस में जॉइन करने के बीच का जो समय था, उसे भी नौकरी का समय माना जाएगा और उसकी सैलरी भी मिलेगी… जिस दिन कर्मचारी पुराने आॅफिस से रिलीव हुए थे, वही तारीख उनकी जॉइनिंग डेट मानी जाएगी.. मानव संसाधन विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को कहा है कि वे इन आदेशों का का तत्काल और सख्ती से पालन करें…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ऑटो पर युनिक कोड स्टीकर लगाने का अभियान शुरू

Voice of Panipat

नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए सीएम, शाम 5 बजे लेंगे शपथ

Voice of Panipat

हरियाणा में हर तरफ राम ही राम

Voice of Panipat