September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे ध्वजारोहण

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज 75वें गणतंत्र दिवस पर पानीपत में ध्वजारोहण करेंगे.. वे फिलहाल शहीदी स्मारक पर पहुंचे हैं.. उन्होंने वहां पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.. कुछ देर बाद वे अब शिवाजी स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे..राज्यपाल गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले 22 लोगों को राज्यपाल सम्मानित करेंगे.. गणतंत्र दिवस समारोह मे महिला एंव बाल विकास, रोडवेज, हेल्थ,एजुकेशन, शुगर मिल, वन विभाग सहित 17 विभागों की झांकियां दिखाई जाएंगी। इसके अलावा गुरुग्राम की टीम योग करेगी.. डॉग स्क्वायड की टीम मधुबन से बुलाई गई है.. आग के बीच से डॉग को निकलते देखेंगे..

इधर, सुरक्षा और ट्रैफिक के लिए एसपी अजीत सिंह से सिंह शेखावत 760 पुलिस कर्मी लगाए हैं..सुबह से लेकर दोपहर 12:30 बजे जे से से स्टेडियम के दोनों गेट वाली दोनों सड़क से ट्रैफिक बंद रहेगा.. स्टेडियम में आने वाले मेहमानों के लिए प्रशासन ने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सरकारी होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के खाद्य एवं पेय कोर्स करने वाले 8 छात्रों को बुलाया है..

राज्यपाल सुबह 9:25 बजे रेस्ट हाउस निकलेंगे.. सबसे पहले लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करेंगे.. 9:50 बजे स्टेडियम पहुंचेंगे.. 10 बजे ध्वजारोहण के बाद दोपहर 12:30 बजे तक राज्यपाल स्टेडियम में ही रहेंगे.. इसके बाद राज्यपाल रिफाइनरी टाउनशिप पहुंचेंगे.. जहां पर सीएम समेत 600 से अधिक मंत्री, नेता, अफसर उनके मेहमान होंगे.. सामूहिक मिलन के बाद शाम 4:10 बजे राज्यपाल हेलिकॉप्टर से चंडीगढ़ रवाना हो जाएंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- अब बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं चला पाएंगे कोचिंग इंस्टीट्यूट

Voice of Panipat

दर्दनाक हादसा- जडौत रोड पर पलटा ट्रक, 1 की मौत व अन्य घायल

Voice of Panipat

आज मंत्री संदीप सिंह की अग्रिम जमानत पर फैसला

Voice of Panipat