वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में आईएएस विजय दहिया की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा कौशल विकास मिशन पर सरकार लगातार नजर रख रही है.. सरकार ने मिशन के तहत संचालित होने वाले ट्रेनिंग सेंटरों में अटेंडेंस को लेकर इसकी शुरुआत कर दी है.. अब इन सेंटरों में आधार कार्ड आधारित अटेंडेंस अनिवार्य कर दी गई है.. सरकार ने पहले चरण में तीन जिलों से इसकी शुरुआत की थी, जो सफल रही है.. इसी सफलता को देखते हुए इसे अब पूरे राज्य के सभी ट्रेनिंग सेंटरों पर युवाओं की आधार कार्ड आधारित उपस्थिति शुरू की जा रही है.. हरियाणा कौशल विकास मिशन के निदेशक की ओर इस आशय का ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं..
हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत चल रहे विभिन्न ट्रेनिंग सेंटरों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं की उपस्थिति के बारे में कुछ शिकायतें मिली थी.. जिस पर मिशन ने कार्रवाई करते हुए पायलट के तौर पर तीन ट्रेनिंग सेंटरों कुरुक्षेत्र, इंद्री (करनाल) व रेवाड़ी में आधार कार्ड आधारित ई-वेरिफिकेशन प्रणाली शुरू की गई.. इसका परिणाम संतोषजनक पाया गया इसलिए मिशन इसे भविष्य में प्रदेश के सभी केंद्रों पर शीघ्र ही लागू करेगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT