April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत पुलिस की ट्रेफ़िक नियमो को लेकर अच्छी पहल, स्कूलों में सिखाए जा रहे है नियम ली परिक्षा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- लिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में एवं पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल हरदीप सिंह दून के दिशा निदेशों के अनुसार सभी जिलों में यातायात को लेकर स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों की सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता करवाई जा रही है। शुक्रवार को दूसरे चरण की खंड स्तरीय परीक्षा शातिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। 3090 विद्यार्थियों ने खंड स्तरीय परीक्षा में भाग लिया। उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों से रूबरू होकर बातचीत की। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार ने बताया कि दूसरे चरण की खंड स्तरीय परीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी। उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर को आयोजित हुई इस परीक्षा में जिला के सभी पांच खंडो पर एक एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस परीक्षा का आयोजन चार लेवल पर करवाया जा रहा है। प्रथम लेवल में कक्षा तीसरी से पांचवी, दूसरे लेवल में कक्षा छठी से आठवीं, तीसरे लेवल में कक्षा नौवी से बाहरवीं और चौथे लेवल में कॉलेज व शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन 13 अक्तूबर को करवाया जा चुका है। जिसमें जिला के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के 1 लाख 61 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। प्रथम चरण की परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले चारों लेवल के 3090 विद्याथियों ने शुक्रवार को आयोजित हुई दूसरे चरण की खंड स्तरीय परीक्षा में भाग लिया। 
इसके बाद जिला स्तर व राज्य स्तर पर परीक्षा ली जाएगी। खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। सभी स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीया आने वाली टीम के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाऐगा।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना ही परीक्षा का मकसद है क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस परीक्षा का आयोजन किया गया है।

ट्रैफिक बाबरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकाश ने बताया कि खंड पानीपत के विद्यार्थियों के लिए लाल बत्ती चौक के नजदीक गवर्नमेंट माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खंड इसराना के विद्यार्थियों के लिए गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल इसराना में खंड मतलौडा के विद्यार्थियों के लिए गवर्नमेंट माडल संस्कृति स्कूल मतलौडा में खंड समालखा के विद्यार्थियों के लिए गवर्नमेंट माडल संस्कृति स्कूल समालखा में खंड बापौली के विद्यार्थियों के लिए गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बापौली में एवं कॉलेज व शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों के लिए एसडी पीजी कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat पुलिस का बड़ा खुलासा, 1 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा में अब सोमवार और मंगलवार को भी खुलेगी दुकानें, अब नहीं रहेगा लाॅकडाउन

Voice of Panipat

HARYANA में अब घरों के बाहर लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली चोरी पर लगेगी रोक

Voice of Panipat