वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-जैसा की आप लोग जानते है की 2025 में सोना-चांदी का रेट लगातार बढ़ता जा रहा है और आसमान छुता जा रहा है, ऐसे में आज यानी 4 अगस्त को दाम में फिर से बढ़ोतरी हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम 1,506 रुपए बढ़कर 99,759 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने का भाव 98,253 रुपए पर था,वहीं चांदी की कीमत 1,862 रुपए बढ़कर 1,11,508 रुपए प्रति किलो हो गई है…इससे पहले चांदी 1,09,646 रुपए पर थी। हालांकि वहीं 23 जुलाई को सोने ने 1,00,533 और चांदी ने 1,15,850 रुपए ऑल टाइम हाई पर था।

आपको बता दे की दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,01,550 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹93,100 रुपय है। सोना खरीदते वक्त आप हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें….सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है….ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524, हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना आसान है कि सोना कितने कैरेट का है।
TEAM VOICE OF PANIPAT