वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- त्योहारी सीजन के आगमन के साथ ही सोने और चांदी की मांग भी बढ़ गई.. करवा चौथ, दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों के मद्देनजर लोग सोने- चांदी की खरीदारी की योजना बना रहे है.. हालांकि इस समय सोने और चांदी की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है..

*आज के सोने-चांदी के भाव*
- 22 कैरेट सोने की कीमत में 700 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है..
- 24 कैरेट सोने की कीमत में 760 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है..
*चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी*
आज चांदी की कीमतों में 2000 रुपये प्रति किलों की बढ़त हुई है..
*दिल्ली में सोने के रेट*
24 कैरेट: ₹77,550
22 कैरेट: ₹71,100
शहर 22कैरेट सोना 24 कैरेट सोना
बैंगलोर ₹70,950 ₹77,400
हैदराबाद ₹70,950 ₹77,400
केरल ₹70,950 ₹77,400
पुणे ₹70,950 ₹77,400
वडोदरा ₹71,000 ₹77,450
अहमदाबाद ₹71,050 ₹77,450
जयपुर ₹71,100 ₹77,550
लखनऊ ₹71,100 ₹77,550
पटना ₹71,000 ₹77,450
चंडीगढ़ ₹71,100 ₹77,550
गुरुग्राम ₹71,100 ₹77,550
नोएडा ₹71,100 ₹77,550
गाजियाबाद ₹71,100 ₹77,550
TEAM VOICE OF PANIPAT