January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में ट्रेक्टर चलाने वाली छोरी बनी ‘SDM’

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में ग्रामीण परिवेश खेती बाड़ी का काम करते हुए..पली बढ़ी भिवानी की एक और बेटी ने कमाल कर दिया.. फौजी की ये बेटी ट्रेक्टर चलाकर खेतीबाड़ी करते हुए.. हरियाणा की सबसे बड़ी HCS की परिक्षा पास कर SDM बनने के मुहाने पर खड़ी है अब पिता का सपना है.. कि बेटी किसानों के पास जाकर समस्याओं का समाधान करे.. यू तो इनको खेल नगरी व मिनी क्यूबा के नीम से जाना जाता है.. क्योकि यहा की बेटा बेटी बॉक्सिंग व अन्य खेलों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं.. अब कृषि मंत्री जेपी दलाल के हलके लोहारु में फरटिया ताल गगंव में बेटी निशा श्योराण ने सफलता की नई इबारत रची है.. उसने HCS की परिक्षी पास की है.. उसका 17वां रैंक और वह ट्रेनिंग के बाद SDM की कुर्सी पा सकी

ख़ास और बड़ी बात ये है कि निशा पढ़ाई के साथ घर व खेत का काम भी खूब करती है। निशा HCS की परीक्षा पास करके भी आज खेत में कपास चुगने का काम करती है.. घर से ट्रेक्टर ले जाकर खेत जोतने का काम करती है.. ये सब इसलिए कि उनके परिवार का खेतीबाड़ी का काम पीढ़ियों से चला आ रहा है.. निशा श्योराण का कहना है कि खेतीबाड़ी उनके परिवार का पुश्तैनी काम है.. इसलिए वो भी खेतों में काम करती है। निशा का कहना है कि उनका संयुक्त परिवार है.. पढ़ाई के लिए पूरे परिवार का सहयोग मिला और राष्ट्रपति महात्मा की कहावत ‘Be the change you want to see in the world’ से कुछ अलग व बड़ा करने की प्रेरणा मिली.. निशा HCS परीक्षा में 17वां रैंक पाकर बहुत खुश है.. उसने बताया कि चयन के बाद पहली कॉल पर यक़ीन नहीं हुआ..साइट पर रिज़ल्ट देखा तो फिर खुशी के मारे नींद नहीं आई..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में सस्ती हो सकती है शराब, जानिए वजह

Voice of Panipat

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत जारी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 3 घंटे बाद मिला आरोपी का शव, पुलिस कर रही जांच

Voice of Panipat