26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHealthIndia NewsLatest NewsPanipat

सर्दियों में जुकाम-खांसी से राहत दिलाएगा घी, ऐसे करें उपयोग

सर्दियों में अक्सर इम्युनिटी कमजोर होने की वजह से हम आसानी से कई संक्रमणों और बीमारियों की चपेट में आ जाता है। ऐसे में सर्दी खांसी और कंजेशन परेशानी की वजह बन सकते हैं जो आपके रोजमर्रा के काम को भी प्रभावित करते हैं। सर्दियों में इस समस्या से राहत पाने के लिए आप घी का इस्तेमाल कर सकते हैं.. यह आमतौर पर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है.. लेकिन इससे सेहत को कई फायदे मिलते हैं.. खासकर सर्दियों में इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाने के ढेर सारे फायदे होते हैं.. यह इस मौसम में आपके खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही आपको कई समस्याओं से भी बचाता है। घी में प्रोटीन, मिल्क फैट, घुटनशील फैट विटामिन जैसे ए, ई और डी जैसे स्वास्थ्यवर्धक पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो विभिन्न शारीरिक कार्यों के लिए आवश्यक हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में कैसे आपको सेहतमंद रखता है घी..

*घी और अदरक*

एक चम्मच घी पिघलाकर उसमें ताजा कसा हुआ अदरक डालें और इसका सेवन करें.. अदरक के संभावित डिकॉन्गेस्टेंट और इम्युनिटी बूस्टर गुणों का लाभ उठाने के लिए सर्दियों में इसे खाना फायदेमंद साबित होगा..

*घी और काली मिर्च की चाय*

एक कप गर्म पानी या हर्बल चाय में एक चम्मच घी और एक चुटकी काली मिर्च मिलाएं..इसे पीने से गले की खराश और जकड़न से राहत मिलेगी.. इस ड्रिंक में मौजूद गर्म शक्ति, पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट आपको गर्माहट देगी और बीमारियों से लड़ने में मदद करेगी..

*घी और हल्दी वाला दूध*

घी, हल्दी, काली मिर्च और दूध को मिलाकर पीने से भी सर्दियों में होने वाली कोल्ड,बुखार और कंजेशन की समस्या से राहत मिल सकती है.. हल्दी एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है, जो कंजेशन को कम करने में मदद कर सकती है..

*घी और शहद*

एक चम्मच घी में एक चम्मच शहद मिलाएं.. घी को इस तरह खाने से खांसी से राहत पाने और गले की खराश को दूर करने में मदद मिल सकती है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैक कर ऐसे पास करवाते थे सरकारी पेपर, आरोपी निकले पढ़े-लिखे

Voice of Panipat

PANIPAT: 1 लाख रूपए कीमत की 800 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

Voice of Panipat

Haryana:- कंप्यूटर ऑपरेटर की खत्म हड़ताल खत्म, सोमवार से काम पर लौटेंगे

Voice of Panipat