वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा में बारिश होने को लेकर फिर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है…वहीं 4 जिलों पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है… बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अब कोई बीमारी या महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है… राज्य के 12 जिलों में 20 हजार से ज्यादा लोग बीमार हैं…वहीं 4 हजार लोग बुखार से पीड़ित हैं।सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। अभी तक 605 मेडिकल कैंप सरकार की ओर से संचालित किए जा रहे हैं…सिरसा मे घग्गर नदी का जलस्तर लगातार 50 हजार क्यूसेक से ऊपर चल रहा है… ऐसे में सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद के साथ-साथ 49 गांव पहले ही खतरे में है। अब रंगोई नाले ने भी इस खतरे का बढ़ दिया है। बीते 24 घंटे में रंगोई नाला छह जगह से टूट चुका है… गांव सिंकदरपुर के पास रंगोई नाला टूटने के बाद नेशनल हाईवे के साथ पानी लग चुका है… वहीं फतेहाबाद से भी पानी अब सिरसा के गांव में पहुंचने के आसार हैं… ऐसे में 10 गांव प्रशासन ने रडार पर रखे हैं..
मानसून सीजन में 8 से 12 जुलाई के दौरान राज्य में 110MM बारिश हुई, जो सामान्य 28.4MM का 387 प्रतिशत है.. यमुनानगर में सामान्य बारिश 32.8MM, कुरूक्षेत्र में 32.9MM, पंचकूला में 53MM और अंबाला में 58.5MM होती थी, जबकि इस बार इन चारों जिलों में क्रमशः सामान्य बारिश का 842, 814, 699, 514 प्रतिशत बारिश हुई है…
TEAM VOICE OF PANIPAT