26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

Haryana में जमीन Registry बनवानी हुई आसान, अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में अब जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है.. अब प्रॉपर्टी आईडी के आधार पर ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होगी.. जिससे दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं रहेगी.. यह सुविधा पहले चरण में सोनीपत और करनाल जिलों के लोगों को मिलेगी… इसके अतिरिक्त, राज्य में एक बड़ा मैपिंग प्रोजेक्ट भी चल रहा है, जिसके तहत शहरी क्षेत्रों की मैपिंग की जा रही है.. यह प्रक्रिया रेवेन्यू रिकॉर्ड से जुड़ने के बाद प्रामाणिक हो जाएगी, और इससे नामांतरण की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी.. इससे रजिस्ट्री की प्रक्रिया में पारदर्शिता और आसानी आएगी..

हरियाणा में जमीन रजिस्ट्री प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किए गए इस बदलाव से राज्य के निवासियों को काफी राहत मिलेगी.. अब लोगों को प्रॉपर्टी आईडी के आधार पर ही रजिस्ट्री करानी होगी, जिससे नामांतरण और अन्य दस्तावेजों की प्रक्रिया में लगने वाले समय की बचत होगी.. हरियाणा नौकरियां पहले रेवेन्यू रिकॉर्ड में शहरी, ग्रामीण और अन्य क्षेत्रों के लिए अलग-अलग प्रावधान थे, जिसके कारण रजिस्ट्री में असंगतियां उत्पन्न हो रही थीं.. खासकर अन्य क्षेत्र की श्रेणी में लूपहोल्स थे, जिससे कई लोग गलत तरीके से रजिस्ट्री करवा लेते थे.. इस समस्या को सरकार ने सुलझाया है..

अब प्रॉपर्टी आईडी की मदद से रजिस्ट्री की प्रक्रिया सरल और सटीक होगी..इसके अलावा, राज्य सरकार बड़े पैमाने पर एक मैपिंग प्रोजेक्ट चला रही है, जिसके जरिए शहरी क्षेत्रों में सभी प्रॉपर्टी का मानचित्रण किया जा रहा है.. यह प्रोजेक्ट रेवेन्यू रिकॉर्ड से जुड़ने के बाद पूरी तरह से प्रामाणिक हो जाएगा, जिससे किसी को भी रजिस्ट्री के लिए नामांतरण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

BREAKING: पहलवान निशा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कोच और उसका साथी गिरफ्तार

Voice of Panipat

EPFO ने जारी किया निर्देश, डेट-ऑफ-बर्थ प्रूफ के लिए आधार कार्ड नहीं होगा मान्य

Voice of Panipat

रेसलर बबीता फोगाट ने खेल उपनिदेशक पद से दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

Voice of Panipat