वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- नए महीने सितंबर कि शुरूआत के साथ एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है.. आज से देश में 19 किलों वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 39 रुपए महंगा हो गया है.. रहात कि बात तो ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलों वाले सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.. वहीं टेलीकॉम रेगुलेशन में आज से बदलाव हुए हैं जिससे फर्जी कॉल और मैसेज रुक सकते हैं.. इसके अलावा एविएशन फ्यूल के दाम घटने से हवाई सफर सस्ता हो सकता है.. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को 4,567 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) तक घटा दिया है। वहीं राजस्थान में 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा..
आज से 19 किलों वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 39 रुपए तक महंगा हो गया है.. दिल्ली में दाम अब 39 रुपए बढ़कर ₹1691.50 हो गए हैं। पहले ये ₹1652.50 में मिल रहा था.. कोलकाता में यह 38 रुपए बढ़कर ₹1802.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1764.50 थे.. मुंबई में सिलेंडर 1605 रुपए से 39 रुपए बढ़कर 1644 रुपए का हो गया है.. चेन्नई में सिलेंडर 1855 रुपए का मिल रहा है.. हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.. दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है..
TEAM VOICE OF PANIPAT