वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- गैंगस्टर संदीप गोडली की प्रेमिका और गुरुग्राम की मॉडल दिव्या मॉडर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.. पश्चिम बंगाल से पकड़े गए आरोपी बलराज की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या के 12 दिन बाद हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक नहर से दिव्या पाहुजा का शव बरामद कर लिया है.. बता दें कि 2 जनवरी को दिव्या की हत्या के बाद से ही एसआईटी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की 6 टीमें शव ढूंढने में लगी हुई थी..
पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल से पकड़े गए आरोपी बलराज ने पूछताछ में बताया था कि हत्या के बाद दिव्या की लाश को फतेहाबाद के नहर में फेंका था.. इस पर गुरुग्राम क्राइम ब्रांच और पटियाला की एनडीआरएफ टीम ने आज सुबह सर्च अभियान चलाया… ऐसे में पुलिस ने हत्या के 12 दिन बाद दिव्या के शव को ढूंढने में सफलता हासिल कर ली है.. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दिव्या के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है…
*पुलिस गिरफ्तार में अब ये आरोप*
पुलिस अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी अभिजीत सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बैंकॉक भागने की तैयारी कर रहे बलराज और उसके साथ रवि को पुलिस ने पश्चिम बंगाल में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। साथ ही होटल में काम करने वाले हेमराज व ओम प्रकाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिव्या की हत्या करने वाला अभिजीत अभी पुलिस रिमांड पर है। वहीं, अन्य चार आरोपियों को कोर्ट जेल भेज चुकी है।