December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- BSNL की केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए CIA-2 पुलिस टीम ने सेक्टर 25 में बीएसएनएल की भूमिगत केबल चोरी करने वाले गिरोह का वीरवार शाम का पर्दाफाश कर गिरोह के दो आरोपियों को ट्रक युनियन के पास से काबू किया। आरोपियों की पहचान सोनीपत जिले के सबौली गांव निवासी संजीव उर्फ संजू व दिल्ली पहाड़गंज आर्य नगर निवासी आफताब के रूप में हुई है।

CIA-2 प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने चार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर केबल चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया उन दोनों ने व वारदात में शामिल फरार उनके चारों साथी आरोपियों ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने व लग्जरी लाइफ जीने की चाहत में मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
दोनों आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ वे बीएसएन की केबल चोरी कर दो पिकअप गाड़ी में लोढ कर ले गए थे। जिनमे से एक गाड़ी में लोढ केबल को यूपी ले जाकर कबाड़ी को 2 लाख 65 हजार में व दूसरी गाड़ी में लोढ केबल को राजस्थान ले जाकर 2 लाख 40 हजार रूपए में बेचकर पैसे बाट लिए थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही चोरी की वारदात में शामिल फरार चारों आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने व चोरी की केबल बेचकर हासिल की नगदी बरामद करने का प्रयास करेंगी।

CIA-2 पुलिस टीम को वीरवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक सेक्टर 25 ट्रक युनियन के पास घूम रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपने चार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 11 जुलाई की रात सेक्टर 25 में एक्सचेंज के पीछे की साइड जमीन में दबी बीएसएनएल की केबल चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में बीएसएनल के अधिकारी जेटीओ प्रदीप की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बड़ा हादसा, छात्रों से भरी वैन पलटी, नहीं दे पाए 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा

Voice of Panipat

आज है सावन का दूसरा सोमवार, इस विधि से करे पूजा और मंत्रों का जाप

Voice of Panipat

PANIPAT:- ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑफर का प्रलोभन देकर की जा रही है ठगी

Voice of Panipat