वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- कल 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है.. इस दिन देशभर में गणेश स्थापना होगी.. इसके लिए दिनभर में 3 मुहूर्त रहेंगे.. मूर्ती स्थापना सूर्यास्त के पहले करने का विधान है.. गणेश पुराण के मुताबिक गणपति का जन्म चतुर्थी तिथि और चित्रा नक्षत्र में मध्याह्न काल यानी दिन के दूसरे पहर में हुआ था.. ये शुभ काल सुबह 11.20 बजे से शुरू हो रहा है.. गणेश चतुर्थी पर इस बार सुमुख नाम का शुभ योग बन रहा है.. ये गणेशजी का एक नाम भी है.. इसके साथ पारिजात, बुधादित्य और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं.. ज्योतिषियों का मानना है कि इस संयोग में गणपति स्थापना का शुभ फल और बढ़ जाएगा…
*जानिए गणेश स्थापना के मुहूर्त*
- सुबह 8 से 9:30 बजे तक
- सुबह 11:20 से दोपहर 1:40 तक (मध्याह्न काल)
- दोपहर 2 से शाम 5:30 बजे तक
- TEAM VOICE OF PANIPAT
ग्रंथों के मुताबिक वैसे तो गणेशजी के कई रूप हैं, लेकिन भादो के महीने में आने वाली इस गणेश चतुर्थी पर सिद्धि विनायक रूप में गणेशजी को पूजने का विधान है..गणेशजी के इस रूप की पूजा भगवान विष्णु ने की और ये नाम भी दिया..
TEAM VOICE OF PANIPAT