वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 (G20) शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.. अमेरिकी राष्ट्रपित (US President) समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष कुछ ही दिनों में हमारे देश में आने वाले हैं.. भारत की कोशिश है कि इस उपलक्ष्य पर इन राजनेताओं की मेहमाननवाजी की खास तरीके से की जाए.. इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को होने वाले G20 के डिनर के आमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया ( President of India) की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है.. जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट एक लिखा,”तो ये खबर वाकई सच है. राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य प्रोटोकॉल ‘President Of India’ की बजाय ‘President Of Bharat’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है.. अब, संविधान में अनुच्छेद 1 हो सकता है: “भारत, जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ होगा।” लेकिन अब इस “राज्यों के संघ” पर भी हमला हो रहा है।”
उन्होंने कहा कि “पूरा देश मांग कर रहा है कि हमें ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए.. ‘इंडिया’ शब्द अंग्रेजों द्वारा दी गई एक गाली है जबकि ‘भारत’ शब्द.. हमारी संस्कृति का प्रतीक..मैं चाहता हूं कि हमारे संविधान में बदलाव हो और इसमें ‘भारत’ शब्द जोड़ा जाए.. कुछ दिनों पहले भाजपा के राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने भी संविधान से इंडिया शब्द हटाकर भारत शब्द के इस्तेमाल की मांग की है.. उनका कि इंडिया शब्द औपनिवेशिक दासता का प्रतीक है..
TEAM VOICE OF PANIPAT