वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले में इसराना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के जरिए ट्यूबवेल कनेक्शन ट्रांसफर कराने के आरोप में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है… पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव बुडशाम का रहने वाला राममेहर और गांव भादड़ का रहने वाला ईश्वर के रूप में हुई है… दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया… जहां कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है…
थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि इसराना सब-डिवीजन के एसडीओ ने शिकायत दर्ज कराई थी…शिकायत के अनुसार, भादड़ गांव के रहने वाले ईश्वर ने कनेक्शन बदलने के लिए एक फाइल लगाई थी… इसमें ईश्वर के नाम से एक शपथ पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर जमा किया गया था, जिस पर उसके हस्ताक्षर फर्जी पाए गए…

बिजली विभाग ने इस संबंध में ईश्वर को तीन बार नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन उसने फर्जी शपथ पत्र का उपयोग करके कनेक्शन बदलवा लिया था… इस मामले में बिजली विभाग के साथ धोखाधड़ी की गई थी…
एक अन्य मामले में, एसडीओ ने बताया कि बुडशाम गांव के रहने वाला राममेहर ने अपने पिता के नाम का कनेक्शन फर्जी दस्तावेज पेश कर अपने नाम करवा लिया था… राममेहर ने अपने भाइयों के फर्जी हस्ताक्षर कर एक समझौता दस्तावेज भी प्रस्तुत किया था… एसडीओ की शिकायत पर थाना इसराना में दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग अभियोग दर्ज किए गए थे…पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया…
TEAM VOICE OF PANIPAT

