January 23, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में बीमा पॉलिसी के पैसे हड़पने वाले गिरोह का चौथा आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-3 पुलिस टीम ने मृत्यु की कगार पर खड़े लोगों की बीमा पॉलिसी करवा कर धोखाधड़ी से बीमा पॉलिस के पैसे हड़पने वाले गिरोह के चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पहल सिंह निवासी बानीपुर शामली यूपी के रूप में हुई।

CIA-3 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि आरोपी पहल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस आरोपी के संभावित ठीकानों पर दंबिश दे रही थी। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी कुलदीप निवासी एल्डिको, सलीम निवासी नरवाना जीन्द व सचिन निवासी गुगनपुरा के साथ मिलकर गंभीर बीमारी से पीड़ित, मृत्यु की कगार पर खड़े लोगों की फर्जी तरिके से बीमा पॉलिस करवाकर पैसे हड़पने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।


पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह गंभीर बीमारी से पीड़ित या मरने की कगार पर खड़े लोगों की पहचान कर साथी आरोपी कुलदीप को उन लोगों की जानकारी देता था। साथी आरोपी कुलदीप उसे एक केस के 10 हजार रूपए देता था।
गहनता से पूछताछ करने व आरोपी के हिस्से में आई राशि बरामद करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पहल सिंह को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने मृत्यु की कगार पर खड़े लोगो की फर्जी बीमा पॉलिसी कर रूपए हड़पने वाले गिरोह का भंडाफोड फोड़ कर नवम्बर 2024 में एल्डिको निवासी आरोपी कुलदीप को एल्डिकों के पास जीटी रोड से क्रेटा कार सहित गिरफ्तार किया था। मौके पर आरोपी के पास कार से विभिन्न बैंकों के 14 एटीएम कार्ड, 1 पास बुक, 4 चेक बुक, 17 बीमा पॉलिसी स्कीम के फार्म, 2 कलेम फार्म, 1 पेन कार्ड व 5 मृत्यु प्रमाण पत्र बरामद हुए थे। इसके पश्चात पुलिस ने विगत दिनों गिरोह के आरोपी सलीम निवासी हरि नगर नरवाना जीन्द हाल मौहाली पंजाब व सचिन निवासी गुगनपुरा जमालपुर शामली यूपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी सलीम व सचिन भी गंभीर बीमारी से पीड़ित या मरने की कगार पर खड़े लोगों की पहचान कर आरोपी कुलदीप को उन लोगों की जानकारी देते थे। आरोपी कुलदीप दोनों एक केस के 10 हजार रूपए देता था। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद पुलिस ने गिरोह के अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठीकानों पर लगातार दबिश दे रही थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CM सैनी से मिले ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर

Voice of Panipat

हरियाणा में कोरोना को लेकर बढ़ी सख्ती, जानिए क्या-क्या दिए है नए आदेश

Voice of Panipat

HARYANA सरकार-पटवारी एसोसिएशन में वार्ता

Voice of Panipat