वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह आज पत्नी प्रेमलता के साथ कांग्रेस जॉइन करेंगे.. 10 साल बाद घर वापसी कर रहे है.. उनके बेटे बृजेंद्र सिंह ने करीब एक महीने पहले कांग्रेस जॉइन कर चुके हैं.. बीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ने बीते कल बीजेपी को अलविदा कहा था.. इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, अपना इस्तीफा पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा को भेज दिया है.. मेरी पत्नी प्रेम लता, जो 2014-2019 तक विधायक रहीं, ने भी पार्टी छोड़ दी है.. आज हम कांग्रेस में शामिल होंगे..
*CM बनने का सपना नही हुआ पूरा*
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपना पहला चुनाव उचाना से 1977 में लड़ा और वह बड़े मार्जिन से जीत हासिल करते हुए MLA बने.. इसके बाद 1982 में फिर से वह उचाना से ही विधायक चुने गए.. हालांकि बीरेंद्र सिंह चर्चा में उस वक्त आए जब उन्होंने हिसार लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को बड़े मार्जिन से हरा दिया था.. ये ही वो वक्त था जब बीरेंद्र सिंह जींद से बाहर निकलकर हिसार तक अपनी छाप छोड़ चुके थे।इसके बाद बीरेंद्र सिंह 1991 में फिर से उचाना से विधायक बने और लगातार 2009 तक इस सीट पर विधायक रहे.. हालांकि बीरेंद्र सिंह का सीएम बनने का सपना था, जो पूरा नहीं हो पाया.. कभी CM नहीं बन पाने की टीस उन्हें हमेशा से रही। वह खुद अनेक बार अलग-अलग मंचों से इसका जिक्र भी करते रहे..
TEAM VOICE OF PANIPAT