वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया.. 89 की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. इनेलो सुप्रीमो को सुबह 11.30 बजे अस्पताल लाया गया था. 12 बजे के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. चौटाला के निधन से हरियाणा और देश की राजनीति में शोक की लहर है. ओम प्रकाश चौटाला सात बार के विधायक, पांच बार के सीएम रहे चुके है..

ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के बेटे है.. ओम प्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को हरियाणा के सिरसा सिरसा जिले के चौटाला गांव में हुआ था.. चौटाला हरियाणा के 7वें मुख्यमंत्री रहे. उनके पिता चौधरी देवीलाल चौटाला ने हरियाणा राज्य की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और बाद में देवीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री और भारत के उप प्रधानमंत्री भी रहे.. ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के विकास में अहम भूमिका निभाई… वो ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों के बहुत बड़े प्रशंसक थे. सत्ता में रहते हुए या विपक्ष में रहते हुए भी उनकी नीतियों और भाषणों में हमेशा यह झलकता था… उन्हें हरियाणा में सबसे सक्रिय नेता के रूप में जाना जाता था…
TEAM VOICE OF PANIPAT