26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

मुख्य बाजारों में हालात न बिगड़ें, सुबह 10 से शाम 8 बजे तक ई-रिक्शा व लोडिंग वाहनों की नो एंट्री

वायस ऑफ़ पानीपत (देवेंद्र):- शहर की ट्रैफिक व्यवस्था रामभरोसे चल रही है। ऐसे में फेस्टिवल सीजन पर मुख्य बाजारों में हालात न बिगड़ें इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है। रामनवमी से दीपावली तक मुख्य बाजार जैसे इंसार बाजार, सालारगंज गेट, अमर भवन चौक, पचरंगा बाजार, पालिका बाजार, गुड़ मंडी, कलंदर चौक, रेलवे रोड आदि में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ई-रिक्शा और लोडिंग वाहनों की एंट्री बैन रहेगी। इन्हें रोकने के लिए 25 स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे।

दुकानदार और स्टाफ अपने-अपने वाहन दुकानों के बाहर नहीं खड़े कर पाएंगे। उनके लिए फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग की व्यवस्था कर दी है। बाजारों में सिर्फ ग्राहक ही दो पहिया वाहन लेकर एंट्री कर पाएंगे। नाकों पर होमगार्ड की तैनाती रहेगी। डीएसपी हैड क्वार्टर सतीश वत्स ने सभी बाजार प्रधानों के साथ बैठक का आयोजन किया। डीएसपी ने पहले सभी बाजार प्रधानों से बाजारों में आ रही समस्याओं को सुना। अधिकतर बाजार प्रधानों ने ई-रिक्शा बाजारों में आने के कारण जाम की समस्या से निजात दिलवाने की बात कही।इसके साथ ही दिन के वक्त लोडिंग वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग। बताया कि बाजारों में गश्त नहीं होती है। गोहाना चौक, संजय चौक, 8 मरला चौक, लाल बत्ती चौक पर ऑटो वालों की अराजकता के बारे में बताया। सनौली रोड पर लगने वाली सब्जी और फलों की रेहड़ी हटवाने की मांग की। मीटिंग में संयुक्त व्यापार मंडल के प्रधान सुनील अरोड़ा, अनिल मदान, दर्शन लाल वधवा, सुशील बराड़ा, विजय कक्कड़, गौरव लिखा, सुनील चावला, चंद्रशेखर सहगल, सुरेश आहूजा, कृष्ण फुटेला, मोहनलाल, निशांत सोनी आदि मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

KURUKSHETRA-में CM द्वारा 115 करोड़ में तैयार होगा सिख संग्रहालय

Voice of Panipat

हरियाणा के सिखों को मिली अपनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

Voice of Panipat

15 हजार क्लर्कों को राहत, ‘नो वर्क-नो पे’ का फैसला वापस, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat