September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

धुंध ने ले ली चार की जान, खड़े ट्रोले से टकराई कार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पंजाब में धुंध के कारण बड़ा हादसा हो गया…आपको बता दे की सड़क किनारे खड़े ट्रॉले में कार घुस गई.. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो.. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.. पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है..

स्थानीय लोगों ने बताया कि 5 व्यक्ति सफेद स्विफ्ट कार में बाईपास पर जा रहे थे.. इसी दौरान सड़क किनारे खराब ट्राला खड़ा था.. धुंध में विजिबिलिटी कम होने के कारण स्विफ्ट कार खड़े ट्राले में पीछे से टकराई..हादसा इतना भयानक था कि कार की छत व एक पूरी साइड ट्रक से टकराने के बाद पिचक गई.. कार में बैठे 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई.. वहीं एक व्यक्ति को तुरंत कार से निकाल अस्पताल पहुंचाया गया..

*ट्राला घसीटआगे ट्रक से टकराया*

कार की रफ्तार व टक्कर इतनी जोरदार थी.. कि टक्कर के बाद खड़ा ट्राला तकरीबन 20 मीटर तक आगे खिसक गया और आगे खड़े ट्रक से टकरा गया..ट्राला ड्राइवर मौके से फरार है.. पुलिस ने ट्राला कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.. वहीं, कार में बैठे व्यक्तियों के परिवार को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, 14 दिन और बढ़ी न्यायिक हिरासत

Voice of Panipat

HARYANA मे आज से स्कूलो मे दाखिले शुरू, साथ मे दी जाएंगी किताबें भी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

सड़कों पर घूमते ये बेसहारा पशु, बन रहे हादसों का कारण, पढिए.

Voice of Panipat