वायस ऑफ पानीपत ( सोनम गुप्ता):- हरियाणा में अगले 60 दिनों तक धुंध छाए रहने की संभावना है… इस बार सूबे में ज्यादा बरसात हुई है तो धुंध का असर लंबे समय तक रह सकता है.. इस दौरान सूबे में 35 प्रतिशत तक रोड एक्सीडेंट बढ़ने की संभावना रहती है… ऐसे में हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर सावधानी बरतने को कहा है….साथ ही चंडीगढ़ मौसम विभाग ने भी कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में धुंध का प्रभाव और बढ़ सकता है… मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार जमीन में नमी बनी हुई है, इससे भी धुंध लंबी चलने की संभावना है…
हरियाणा में धुंध बढ़ने के साथ ही सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ जाती है…हरियाणा में नेशनल हाईवे पर सबसे अधिक 31.78 फीसदी हादसे होते हैं, जबकि स्टेट हाईवे पर 25.69, एक्सप्रेस हाईवे पर 2.19 फीसदी हादसे होते हैं। अन्य सड़कों पर 40.34 फीसदी हादसे होते हैं। सुबह 6 से 12 बजे तक 24.77 प्रतिशत, दोपहर 12 से शाम छह बजे तक 29.82 प्रतिशत, शाम छह से रात 12 बजे तक 29.50 व रात 12 से सुबह 6 बजे तक 15.08 फीसदी हादसे ज्यादा होते हैं।
धुंध में इन बातों का रखें ख्याल
वाहन चालकों को लेन बदलने या क्रॉस करने से बचना चाहिए। विजिबिलिटी बेहद खराब होने की स्थिति में चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। वाहनों की गति सीमा नियंत्रित रखने व मोबाइल और म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचें। साथ ही, घना कोहरा होने पर सुरक्षित स्थान पर वाहन को रोककर धुंध कम होने का इंतजार करें। वाहनों को मुख्य सड़क पर पार्क नहीं करना चाहिए…
TEAM VOICE OF PANIPAT