वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- बॉलीवुड एक्टर सलमान के घर के बाहर आज सुबह करीब 5 बजे फायरिंग हुई है.. जिसके बाद से अब सलमान के घर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है.. बता दे कि सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 2 बाइक सवारों ने 4 राउंड फायर किए। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे..

जानकारी के मुताबिक दो अनजान लोगों ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की.. दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए.. दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था.. जिसकी वजह से फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है.. वहीं अब मामले की जांच के लिए सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है… घटना की खबर मिलते ही मुंबई पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई.. हमलावरों की पहचान करने के लिए आस-पास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, साथ ही लोगों से पूछताछ भी की जा रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT