13.5 C
Panipat
December 17, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- सीवर में गोबर प्रवाह करने वाली गौशालाओं के संचालकों पर होगी FIR- DC

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- DC वीरेंद्र कुमार दहिया ने नगर निगम अधिकारियों और एलएनटी के अधिकारियों की जिला सचिवालय में महत्त्वपूर्ण बैठक ली व मुख्य मार्ग से जुड़े सीवर और शहर के सीवरों की साफ सफाई व अवैध कनैक्शनों को बंद कराने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। DC ने अधिकरियों को इस कार्य को लेकर समन्वय बनाकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने सीवरों के निर्माण कार्य की प्रगति भी अधिकारियों से जानी।


DC ने कहा कि जो गौशालाएं सिवरों में गोबर प्रवाह करती है। उनके खिलाफ तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज करवा कर कार्यवाही करें। DC ने कहा कि इसके संर्दभ में जल्द से जल्द सभी गौशालाओं के संचालकों की बैठक बुला कर पहले उन्हें सचेत किया जायेगा।
DC ने बैठक में एमसी के अधिकारियों से कनैक्शन पर जाली लगने के भी निर्देशदिये व कनैक्शनों का ब्यौरा भी लिया व उन्होंने अब तक इस दिशा में क्या कार्यवाही की है की जानकारी भी अधिकारियों से हासिल की। एलएनटी व निगम के अधिकारियों ने DC के समक्ष अपनी  स्थिति सपष्टï की व शीघ्रता से इस दिशा में और कार्यवाही करने का आश्वासन DC को दिया। एलएनटी के प्राजैक्ट हैड कर्नल ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि 46 के करीब अवैध कनैक्शन है जिन पर ध्यान देने जी जरूरत है।
DC को निगम के अधिकारियों ने सलाईड के माध्यम से खादी आश्रम की साईड व शिव नगर के सीवर की गंदगी का आलम दिखाया। DC ने 300 मीटर का ऑपन ड्रेन बना कर एमसी के सीवरेज लाईन के साथ जुडऩे के निर्देश भी दिये। अधिकारियों ने DCको बताया कि वे इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। कुछ समय में इन सीवर की गंदगी को दूर किया जायेगा।
DC ने बताया कि वे साफ सफाई वाला शहर चाहते हैं व किसी भी सुरत में इस कार्य में देरी नहीं चाहते। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये की वे इस कार्य में जिम्मेदारी दिखाये व सीवर में फैली गंदगी को दूर करें व उन लोगों के खिलाफ एक्शन ले जो काफी हद तक इसके जिम्मेदार हैं। बैठक में एसडीएम मनदीप सिंह,एलएनटी के प्रौजेक्ट हैड कर्नल ज्ञान प्रकाश शर्मा, निगम अधिक्षक अभियंता राजेश कौशिक, लेखराज सिंह फोजदार के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- मां की रस्म क्रिया के लिए परिवार गया था हरिद्वार, घर वापस लौटा तो…

Voice of Panipat

जीएसटी संग्रह के मामले में हरियाणा देश के शीर्ष 5 राज्यों में शामिल, जानिए डिटेल्स

Voice of Panipat

PM मोदी के मिशन से जुड़ी हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री

Voice of Panipat