28.4 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

एल्विश पर FIR का मामला, LIVE आकर कही ये बात

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- गुरूग्राम के रहने वाले बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव पर मामला दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किल बढ़ गई हैं.. जहां एक तरफ नोएडा पुलिस ने जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के मामले में केस दर्ज कर एल्विश के पांच दोस्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एल्विश की तलाश जारी है.. विवाद में फंसने के बाद एल्विश ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो जारी कर सफाई दी है.. उन्होंने यूपी सरकार से गुहार लगाई है कि वह निर्दोष है..

एल्विश द्वारा जारी विडियो में उन्होंने अपने चाहने वालों को बताया कि आज वह सुबह उठे तो देखा कि उनके खिलाफ कैसी-कैसी वीडियो फेल रही हैं.. मीडिया में बताया जा रहा है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गया.. एल्विश यादव नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया, जितने भी ये आरोप हैं वे सभी बेबुनियाद हैं, सभी फेक हैं.. 1% भी उसमें सच्चाई नहीं है.. वह यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार हैं.. एल्विश ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है की अगर उनकी 0.1% भी इस पूरे मामले में संलिप्तता पाई जाती है तो वह सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

काफी दिनों से मकान था बंद , पड़ोसियों को मौके पर बुलानी पड़ी डायल 112 , पानीपत का मामला

Voice of Panipat

रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल चार्जिग करने पर देने होगे पैसे

Voice of Panipat

हरियाणा में मंदबुध्दि नाबालिग लड़के के साथ कुर्कम, मौके पर पहुंचे पिता को धक्का देकर भागा आरोपी

Voice of Panipat