11 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में ससुराल पक्ष से तंग आकर, महिला ने किया ये काम

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले के एक गांव गांव में ससुराल वालों से तंग आकर महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है.. उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई..मृतका के पिता के बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.. 37 साल की मृतक महिला थाना मतलौडा के गांव कुराना की रहने वाली थी.. जिसने सोमवार को सल्फास की गोली खाली ली.. परिजनों ने पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन उपचार के दौरान ही महिला को मौत हो गई..

*15 साल का है बेटा*

जानकारी देते हुए पिता ने बताया कि कि उसकी दो बेटी व दो बेटे हैं.. उसने तीसरे नंबर की बेटी की शादी 2005 में गांव कुराना निवासी महेंद्र के साथ की थी.. जिससे उसका 15 साल का एक बेटा है.. मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग मानसिक रूप से परेशान करते थे….आज उसके मृतक के बेटे अंकित ने फोन पर मौसी को अपनी मां की सल्फास की गोली खाने की सूचना दी.. फिलहाल आपको बता दे कि पुलिस ने ससुराल वालों पर केस दर्ज कर लिया है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में रद्द हुई ईद की छुट्टी, जानिए वजह

Voice of Panipat

PANIPAT में पुलिस कर्मियों की अदला-बदली, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

HARYANA में 29 लाख लोगों के पानी का बिल माफ

Voice of Panipat