30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

किसान 6 मार्च को Delhi जाएंगे, 10 को रोकेंगे Train

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पंजाब- हरियाणा के शंभू-खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे.. 10 मार्च को दोपहर 12 से 4 बजे तक देशभर में ट्रेनें भी रोकी जाएंगी.. ये ऐलान किसान नेता सरवण सिंह ने बठिंडा में  शुभकरण सिंह की अंतिम अरदास के दौरान मंच से किया..

पंधेर ने कहा कि पंजाब-हरियाणा के किसान खनौरी-शंभू बॉर्डर पर ही आंदोलन चलाएंगे.. जबकि देश के बाकी हिस्सों से किसान उस दिन दिल्ली पहुंचेंगे.. पंजाब में किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक के नेता पंधेर ने कहा- 6 मार्च को हरियाणा-पंजाब को छोड़कर दूसरे राज्यों के किसान अपने-अपने तरीके से दिल्ली पहुंचे.. चाहे वे ट्रेन से आएं या फिर पैदल..

सरकार कहती है कि किसान ट्रेन-बस से दिल्ली पहुंच सकते हैं, जबकि दिल्ली जा रहे बिहार-कर्नाटक के किसानों को पुलिस ने ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया.. 6 मार्च के कूच से साफ हो जाएगा कि सरकार किसानों को बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के भी दिल्ली आने देना चाहती है या नहीं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर आप चाहते हैं प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन, तो एक बार इस खबर पर जरुर क्लिक कीजिए

Voice of Panipat

पानीपत में भरी पंचायत में म# र्डर करने वाले बाप- बेटा गिरफ्तार

Voice of Panipat

24 घंटों में 1 लाख 27 हजार नए मामले आए

Voice of Panipat