वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के इसराना में SDM ज्योति ने किसानों को पराली नहीं जलाने का निर्देश दिया.. एक प्रेस कान्फेंस में उन्होंने कहा की सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार किसानों को पराली जलाने की मनाही है..वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए किसानों से आग्रह किया जाता है कि कोई भी किसान पराली न जलाए.. सरकार के आदेश के अनुसार जो किसान अपने खेत की प्रणाली नहीं जलाएगा तो उस किसान को प्रोत्साहन के रूप में ₹1000 रुपए प्रति एकड़ के रूप में दिया जाएगा..

क्योंकि पराली जलाने से वायु में प्रदूषण बढ़ता है और बड़े बुजुर्ग व्यक्तियों को सांस लेने में दिक्कत होती है.. जिससे हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है..उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान पराली को जलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.. जिसके अनुसार कार्रवाई के तहत जुर्माना व जेल भी हो सकती है.. सरकार चाहती है कि किसान पराली का दुरुपयोग ना करके सदुपयोग करें.. जिससे किसान को भी फायदा हो और प्रदेश में प्रदूषण को भी कंट्रोल किया जा सके.. आज के समय में प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है.. इस बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार नहीं चाहती कि किसी भी किसान के खिलाफ कार्रवाई की जाए.. उन्होंने ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि जो किसान पराली जलाता हुआ मिले.. इसकी शिकायत जिला प्रशासन को दें, ताकि कार्रवाई अमल में लाई जा सके..
TEAM VOICE OF PANIPAT