October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

किसानों की आज से अस्थि कलश यात्रा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- संयुक्त किसान मोर्चा(United Kisan Morcha) और किसान मजदूर मोर्चा आह्वान पर चल रहे किसान आदोलन का आज 33वां दिन है.. हजारों किसान- हरियाणा के शंभू-खनौरी साथ डबवाली बॉर्डर पर डटे हुए हैं.. किसान आंदोलन के दौरान 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से जान गंवाने वाले युवा किसान शुभकरण की अस्थियां आज शंभू बॉर्डर पहुंचेगी.. आज किसान यहां से कलश यात्रा निकालते हुए लांडरा, मोहाली, सकेतड़ी और फिर पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे…

शेडयूल के अनुसार 17-18 मार्च को पंचकूला(Panchkula), 2 दिन यमुनानगर( 2 days Yamunanagar), कुरुक्षेत्र( Kurukshetra), करनाल( Karnal), कैथल (kaithal) और फिर 3 दिन अंबाला जिले में कलश यात्रा निकलेगी.. किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि भाजपा,भाजपा गठबंधन के खिलाफ किसान आंदोलन-2 के शहीद शुभकरण सिंह और अन्य शहीदों के नाम पर तख्तियां और काले झंडे दिखाए जाएंगे.. किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस पर देशभर के युवाओं से शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील है..

*अब तक 9 की मौत, 4 दौर की वार्ता विफल*

किसान आंदोलन में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 3 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं.. किसान MSP की गारंटी का कानून बनाने समेत अन्य कई मांगों पर अड़े हुए हैं.. अब तक सरकार के साथ हुई 4 दौर की वार्ता विफल रही.. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे धरने पर डटे रहेंगे…

*22 व 31 मार्च को होगा शहीदी समागम*

इन मोर्चा ने हरियाणा-पंजाब समेत अन्य राज्यों में युवा दिवंगत किसान शुभकरण के गांव से अस्थियों का कलश लाकर कलश यात्रा निकालने का ऐलान किया है.. साथ ही आह्वान किया है कि 22 मार्च को हिसार और 31 मार्च को अंबाला की मोहड़ा अनाज मंडी में शहीदी समागम का आयोजन किया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसान आदोलन को लेकर बोले अनिल विज, सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए जो करना पड़ेगा, वो करेंगे

Voice of Panipat

लेने जा रहे हैं INSTANT LOAN, ये टिप्स पढ़िए, आपके आएगा काम

Voice of Panipat

Haryana के गृह मंत्री अनिल विज ने Google को कहा- ‘Thank you’, पढ़िए किस काम से है खुश

Voice of Panipat