32.9 C
Panipat
July 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

आपके दिल का हाल बयां करती हैं आंखें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं अलर्ट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- अक्सरआपने फिल्मों, और गानों में आंखों को दिल का आइना कहते सुना होगा.. लोग अक्सर आंखों से वह सब कह जाते हैं, जो वह जुबां से नहीं बोल पाते.. खासतौर पर आंखों की मदद से आप अपने दिल की सेहत का पता लगा सकते हैं..दिल हमारे शरीर का एक बेहद अहम अंग है, जो पूरे शरीर में खून पहुंचाने में मदद करता है..ऐसे में जरूरी है कि इसका खास ख्याल रखा जाए..आपको बता दे की इन दिनों दिल से जुड़ी बीमारियों के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं..ऐसे में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है..इस मौके पर आज हम आपको बताएंगे क्या है आंखों और दिल के बीच का कनेक्शन और कैसे दिल का हाल बयां करती हैं आंखें….

आपने अक्सर देखा होगा कि हाई ब्लड प्रेशर, ब्लॉक आर्टिरीज, डायबिटीज और गठिया जैसी समस्याओं की जांच के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ आपकी आंख के लेंस, रेटिना और ऑप्टिक नर्व की जांच करता है, क्योंकि इससे इन बीमारियों के संकेत मिलते हैं..आइए जानते हैं विभिन्न बीमारियों के आपकी आंखों पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं..

हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल:- अगर आपकी आंखों के आसपास पीलापन नजर आ रहा है.. तो यह संकेत है कि आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ा हुआ है, तो आपके दिल के लिए खतरनाक है.. आंखों के आसपास यह पीलापन कोलेस्ट्रॉल से भरे उभार होते हैं.. जिन्हें जैंथेलमास कहा जाता है.. ये दर्दनाक नहीं होत और पुरुषों की तुलना में महिलाओं में काफी हद तक ज्यादा देखने को मिलते हैं.. अगर आपको भी यह संकेत दिखें तो तुरंत अपना कोलेस्ट्रॉल लेवल की जांच कराएं..

हाइपरटेंशन:- अगर आपकी आंखों पर लाल धब्बे नजर आ रहे हैं, तो यह हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर या सर्कुलेशन संबंधी समस्याओं का संकेत हो सकता है.. हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन तब होता है, जब आर्टरी की दीवार पर खून का फोर्स बहुत अधिक हो जाता है.. हाई बीपी आंखों में रेटिनोपैथी का कारण बन सकता है.. अगर आंखों के पीछे मौजूद ब्लड वेसल्स बहुत मोटी या संकीर्ण होती हैं या उनमें रुकावट है, तो यह हृदय की समस्याओं का संकेत हो सकता है..

हृदय की अन्य समस्याएं:- तरल पदार्थ के कारण सूजी हुई पलकें या सूजी हुई आँखें भी दिल से जुड़ी समस्याओं का संकेत हो सकती है.. अगर आपको अचानक देखने में दिक्कत होती है.. और आंखों की जांच से पता चलता है कि रेटिना की ब्लड वेसल्स में थक्का जमा है, तो यह हृदय रोग का संकेत हो सकता है..

डायबिटीज:-डायबिटीज आंखों में छोटी ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचा सकती है..शरीर में बढ़ा हुआ ब्लड शुगर लेवल आंखों में की छोटी ब्लड वेसल्स में समस्या पैदा कर सकती है..डायबिटिक रेटिनोपैथी विकसित होने का मतलब अंततः अंधापन है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब दिल्ली-हरियाणा का सफर होगा बेहद आसान,जल्द बनेगा स्पीड रेल कॉरिडोर

Voice of Panipat

पानीपत में फिर हुई मामता शर्मसार, नाले में मिला मृ*त नवजात शिशु

Voice of Panipat

जानिए गर्म पानी पिने के अनोखे फायदे, कब्ज से राहत दिलाने से लेकर वजन कम करने तक के फायदे

Voice of Panipat