34.1 C
Panipat
July 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में 6 Special ट्रेनों के संचालन में विस्तार

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भारतीय रेलवे ने हरियाणा से गुजरने वाली 6 विशेंष Train के संचानल की अवधि बढ़ाने का फैलला किया है.. ये निर्णय इन Train में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखकर लिया गया है.. इनमें से 5 ट्रेने रेवाड़ी के रास्ते से चलती है.. इसके साथ ही साबरमती-हरिद्वार, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया गया है..

*इन ट्रेनों का विस्तार*

1. गाड़ी संख्या 09007/09008, वलसाड-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में वलसाड से 4 से 25 जुलाई तक (4 ट्रिप) एवं भिवानी से 5 से 26 जुलाई तक (4 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है..

2. गाड़ी संख्या 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में साबरमती से 24 जून से 29 जुलाई तक (11 ट्रिप) एवं हरिद्वार से 25 जून से 30 जुलाई (11 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है..

3. गाड़ी संख्या 09407/09408, भुज-दिल्ली सराय-भुज स्पेशल द्वि-साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भुज से 2 जुलाई से 27 सितंबर तक (26 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 28 सितंबर (26 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है…

4. गाड़ी संख्या 09557/09558, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट-भावनगर टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भावनगर टर्मिनस से 5 जुलाई से 27 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं दिल्ली कैंट से 6 जुलाई से 28 सितंबर (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है..

5. गाड़ी संख्या 09405/09406, साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के संचालन अवधि में साबरमती से 2 जुलाई से 24 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं पटना से 4 जुलाई से 26 सितंबर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है..

6. गाड़ी संख्या 09523/09524, ओखा-दिल्ली सराय-ओखा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में ओखा से 2 जुलाई से 31 दिसंबर तक (27 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 1 जनवरी 2025 तक (27 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है..

*साबरमती-हरिद्वार और भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

1. गाड़ी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को साबरमती से 18.45 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.. 2. गाड़ी संख्या 09557, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को भावनगर टर्मिनस से 15.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी..

भारतीय रैलवे ने हरियाणा से गुजरने वाली 6 विशेंष Train के संचानल की अवधि बढ़ाने का फैलला किया है.. ये निर्णय इन Train में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखकर लिया गया है.. इनमें से 5 ट्रेने रेवाड़ी के रास्ते से चलती है.. इसके साथ ही साबरमती-हरिद्वार, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पति की करवाई निर्मम ह*त्‍या, गुमशुदगी की शिकायत दे फोटो पर चढ़ा दी माला, खुला राज

Voice of Panipat

19 तोले सोना, 30 तोले चांदी व 1 लाख कैश लेकर युवती प्रेमी संग हुई फरार

Voice of Panipat

सवारियों से भरी HARYANA रोडवेज बस में लगी आग

Voice of Panipat