वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पानीपत से इलेक्ट्रीक सिटी बस सर्विस शुरू कर दी है.. पानीपत के अलावा यह बसें पंचकूला, हिसार, सोनीपत, रोहतक, यमुनानगर, अंबाला और करनाल के अलावा रेवाड़ी में यह सेवा शुरू कर दी गई है.. पानीपत में इलेक्ट्रीक बसों की शुरूआत के बाद सीएम ने उसमे बैठकर शुरूआत भी किया.. उन्होंने कहा की जहां-जहां भी ई-बसें चल रही हैं, उनमें शुरूआती 7 दिन सफर फ्री रहेगा.. इसके बाद सीएम ने कहा कि हरियाणा के 3 शहरों मानेसर, फरीदाबाद और गुरूग्राम में सिटी बसे चल रही है.. उन्होनें कहा की ये सभी बसें बैटरी से चलेंगी..
इसमें पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल नहीं होगा.. उन्होंने कहा कि विभाग पोर्टल पर आम जनता से राय लेकर रूट बनाए.. बस 10 से 28 किलोमीटर के दायरे में चलेगी.. मिनिमम किराया 10 रुपए रखा गया है.. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने डबवाली से पानीपत तक हाईवे को मंजूरी दे दी है..
सीएम ने कहा कि मौजूदा सरकार में 33 हजार किलोमीटर सड़कों का सुधार और 7 हजार किलोमीटर नई सड़कें बनाई गई है.. हरियाणा का हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए दूसरे जिले से जुड़ा है.. प्रदेश में अब तक 72 रेलवे ओवरब्रिज (ROB) या रेलवे अंडरब्रिज (RUB) बनाए गए.. इसके अलावा 52 अभी भी निर्माणाधीन है..
भविष्य में जिला सड़क तक आने वाले सभी फाटक हटाए जाएंगे..RRTS से प्रोजेक्ट में सराय काले खां से पानीपत को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.. KMP के साथ साथ हरियाणा ऑरबिटल रेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है.. हिसार एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हिसार हांसी रेल लाइन जल्द शुरू की जाएगी.. प्रदेश में 3 एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाए जा रहे है.. प्रति व्यक्ति GST कलेक्शन में हरियाणा पूरे देश में नंबर वन है..
TEAM VOICE OF PANIPAT