September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा से ED की पूछताछ

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ED के निशाने पर आ गए हैं.. मानेसर लैंड डील मामले में उनसे 14 दिन में दूसरी बार पूछताछ शुरू कर दी है.. दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी ED मुख्यालय में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री से यह पूछताछ हो रही है..मानेसर लैंड डील से जुड़ा यह मामला बताया जा रहा है.. जानकारी के मुताबिक इससे पहले हुई पूछताछ में जांच के दौरान कई सवालों का जवाब पूर्व CM ने सही नहीं दिया था, जिसके बाद उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है..

यह मामला पंचकूला में औघोगिक प्लॉटों के आवंटन से जुड़ा है.. इस केस में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा 21 अन्य लोगों के भी नाम शामिल किए गए हैं.. ED के अनुसार यह मामला 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम में 14 औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन का है.. इस मामले में आरोप हैं कि प्लॉटों के आवंटन का यह मामला तत्कालीन CM भूपेंद्र हुड्डा के भी संज्ञान में था..

इन प्लॉटों का आवंटन सर्किल रेट से 4 से 5 गुना तक कम में किया गया था.. इसके अलावा मार्केट रेट से 7-8 गुना कम में हुआ.. ED की ओर से 2021 में जारी बयान के मुताबिक भूपेद्र सिंह हुड्डा के अलावा 4 पूर्व IAS अधिकारी धर्मपाल सिंह नागल, सुभाष चंद्र कंसल, नरेंद्र सिंह सोलंकी, भारत भूषण तनेजा भी शामिल थे..

ED की ओर से ये भी आरोप लगाए गए हैं कि इन लोगों के पास इस डील का पैसा पहुंचा था, जिसके तहत औने-पौने दाम पर ये कीमती प्लॉट आवंटित हुए थे.. इन 14 औद्योगिक प्लॉटों को सीज भी किया गया है और अब यह उनके कब्जे में नहीं है, जिन्हें यह आवंटित किए गए थे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

27 जनवरी को खुद विधानसभा में जाकर दूंगा इस्तीफा- अभय सिंह चौटाला

Voice of Panipat

पानीपत के लिए बड़ी सूचना, शाम तक पानीपत में आ सकता है टिड्डी दल

Voice of Panipat

खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, इस दिन से चलेगी Special Train

Voice of Panipat