January 6, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

Panipat में 7 किलो गांजे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने रविवार शाम को समालखा बस अड्डे के पास एक नशा तस्कर को 7 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी नशा तस्कर की पहचान गांव रसलपुर जिला सीतामंढी बिहार हाल किरायेदार गांजबड़ निवासी गोविंद के रूप में हुई है।

एंटी नारकोक्टिस सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि रविवार शाम को एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक प्लास्टिक कट्टे में मादक पदार्थ लेकर समालखा बस अड्डे के पास बेचने की फिराक में खड़ा है।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जहां सामने प्लास्टिक कट्टा लिए खड़ा युवक पुलिस टीम को देखकर एकदम तेज कदमों से बस अड्डे की और चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान गोविंद पुत्र बच्चन राय निवासी रसलपुर सीतामढ़ी बिहार हाल किरायेदा गांजबड़ के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में युवक के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो अंदर गांजा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बरामद गांजे का वजन करने पर 7 किलो ग्राम पाया गया।

इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उक्त गांजा वह गुरूग्राम में एक युवक से कम कीमत पर खरीदकर पानीपत आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए लेकर आ रहा था। पुलिस ने समालखा अड्डे के पास उसे गांजे सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर सोमवार को आरोपी गोविंद को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

तहसील कार्यालय में क्लर्क को जडा थप्पड़, देखिए पूरा मामला.

Voice of Panipat

देश में 24 घंटे में 1.34 लाख नए केस आए

Voice of Panipat

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, हमले के वक्त घर पर थे सलमान खान

Voice of Panipat