20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में 1 किलो 200 ग्राम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सनौली गांव के अड्डे पर एक नशा तस्कर को 1 किलो 200 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रोशन उर्फ मोटा निवासी सरनाचर छपार बिहार हाल कृष्णा गार्डन कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम बुधवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सनौली गांव के अड्डा के नजदीक मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की रोशन उर्फ मोटा निवासी सरनाचर छपार बिहार हाल कृष्णा गार्डन कॉलोनी गांजा बेचने का अवैध धंधा करता है। रोशन उर्फ मोटा सनौली गांव के अड्डा पर खड़ा है। जिसके पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रोशन उर्फ मोटा पुत्र बच्चा सिंह निवासी सरनाचर छपार बिहार हाल कृष्णा गार्डन कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बापौली कैलाश चंद्र की मौजूदगी में युवक की प्लास्टिक पन्नी की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 200  ग्राम पाया गया।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए अपने गांव निवासी दिलशाद से 15 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी रोशन उर्फ मोटा के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने वीरवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठीकानों को पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हिसार एयरपोर्ट से उड़ी पहली फ्लाइट में खुद टिकट खरीद पहले यात्री बने सीएम मनोहर लाल

Voice of Panipat

लाकडाउन नियमों की अवेहलना करने पर ये 3 लोग गिरफ्तार, बिना मास्क के 122 के काटे चालान

Voice of Panipat

नाले मे सुरंग खोदकर मोबाइल की दुकान में की थी लाखो की चोरी, आरोपी से 5 लाख रूपए के 43 फोन बरामद

Voice of Panipat