वॉयस ऑफ पानीपत (जीया) :यह घटना वाकई दिल दहला देने वाली है, गुरुग्राम के सेक्टर-57 में स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता (दीपक यादव) ने गोली मारकर हत्या कर दी। आइए आपको पूरी घटना विस्तार से बताते है,राधिका ने कंधे की चोट के बाद टेनिस खेलना छोड़ दिया था ,जिसके बाद पिता ने गुरुग्राम में एक टेनिस एकेडमी शुरू की थी,जिस पर करीब सवा करोड़ रुपये खर्च किए गए, राधिका सोशल मीडिया पर रील्स बनाती थीं, जिससे उनके पिता नाराज रहते थे, उन्हें लगता था कि इससे परिवार के मान सम्मान को ठेस पहुंच रही है। एकेडमी को बंद करने के लिए अक्सर राधिका और उनके पिता के बीच बहस होती थी , जिसकी वजह से घर में तनाव रहता था ।

गांव वजीराबाद में लोग दीपक को ताना मारते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है,इन बातों से दीपक मानसिक तनाव में आ गया और राधिका से एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया।10 जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे जब राधिका रसोई में थी, दीपक ने अपनी गन से तीन गोलियां उसकी पीठ में मार दीं।उस वक्त घर में केवल राधिका, पिता दीपक और मां मंजू यादव मौजूद थीं।मां मंजू बीमार थीं और कमरे में आराम कर रही थीं।

शुरुआत में परिवार ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्त पूछताछ में दीपक ने अपराध कबूल कर लिया । हालांकि जिस बेटी ने समाज में रहकर अपना इतना नाम कमाया था, उसी समाज ने ताने दे-देकर एक पिता से अपनी ही बेटी की हत्या करवा दी । यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि समाज के दबाव और पारिवारिक तनाव की भयानक मानसिकता को दिखाती है।
TEAM VOICE OF PANIPAT