August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

देश भर में इंडिगो एयरलाइन के बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ी, एयरपोर्ट पर पैसैंजर्स की लंबी कतारें

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- इंडिगो एयरलाइंस को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आएगी.. कंपनी के बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ी के चलते फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ है.. एयरलाइन से बुकिंग प्रणाली शनिवार को दोपहर 12 बजे प्रभावित होनी शुरू हुई है.. और करीब 1 घंटे बाद 1.05  बजे पर परिचालन फिर से शुरू सुचारू हो सका.. हालांकि Indigo Booking System डाउन है… और यूजर्स को समस्या पेश आ रही है.. इस मामले पर कंपनी की ओर से भी जानकारी शेयर की गई है..

 Indigo Airlines की ओर से इस गड़बड़ी के संबंध में एक स्टेटमेंट जारी कर कहा गया है कि हम वर्तमान में अपने नेटवर्क में अस्थायी सिस्टम स्लोडाउन का सामना कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम प्रभावित हो रहा है… इसके चलते हमारे ग्राहकों को प्रतीक्षा समय में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें धीमी चेक-इन और हवाई अड्डे पर लंबी कतारें शामिल हैं… एयरलाइंस की ओर से इस संबंध में जारी किए गए स्टेटमेंट में समस्या के लिए खेद जताया गया है.. एयरलाइंस कंपनी के पूरे नेटवर्क में ये तकनीकी खराबी आई है, जिससे सिस्टम घंटे भर की मशक्कत के बाद भी बेहद धीमी गति से काम कर रहा है…इस समस्या से IndiGo की उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अज्ञात व्यक्ति ने की मां-बेटी की हत्या, बेटे की हालत गंभीर, अस्पताल में करवाया भर्ती

Voice of Panipat

हरियाणा में पटवारियों की हड़ताल हुई खत्म

Voice of Panipat

सॉरी, मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना वैक्सीन है, ये बात पेपर पर लिखकर चोर ने लौटाई वैक्सीन

Voice of Panipat