वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के CM मनोहर लाल व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के श्रमदान के फोटो पोस्ट पर अभद्र कमेंट करने वाले डीपीआईआरओ कर्मचारी के खिलाफ हरियाणा सरकार ने सख्त फैसला लिया है.. सरकार की ओर से सिरसा के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (DPIRO) संजय कुमार बिडलान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.. इसके साथ ही हरियाणा रोजगार कौशल विकास निगम के एक कर्मचारी को भी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.. इस संबंध में हरियाणा सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वी उमाशंकर की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है..
आपको बता दे की रविवार को CM फरीदाबाद दौरे पर थे.. इस दौरान उन्होंने वहां प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया.. इस कार्यक्रम की फोटो एक्स पर डीपीआर के द्वारा पोस्ट की गई.. इस पोस्ट पर सिरसा डीपीआरआईओ की तरफ से कमेट किया गया.. जिसमें लिखा गया कि शर्म करो.. झुग्गी झोपड़ी में जाकर करो सफाई..नौटंकी.. इस कमेंट पर सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है..
यह भी बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी पिछले 2.5 साल से काम कर रहा है और इस अकाउंट को भी संचालित कर रहा है.. इस अकाउंट से संबंधित सभी पासवर्ड उसके पास ही थे.. बताया जा रहा है कि उसने यह पोस्ट ऑफिशियल अकाउंट से घर बैठकर कर की है.. जिसको लेकर सरकार में काफी नाराजगी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT