वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- आज गोहाना रोड स्थित डर्मावेव क्लिनिक पर चर्मरोग विशेषज्ञों की राष्ट्रीय संस्था आई ए डी वी ए एल हरियाणा इकाई द्वारा 50वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ सुमित शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके की।प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ राजरमन ने बताया ।आज हर क्षेत्र में तरक़्क़ी हुई है उसी तर्ज़ पर चर्म चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हुए हैं।,परंतु आमजन द्वारा सोशल मीडिया व विज्ञापन देखकर जो खुद ही अपने ऊपर प्रयोग करने लगे हैं। उसको रोकना व इस विषय पर जागरूकता अभियान चलाना इस वर्ष मुख्य ध्येय रहेगा।
डॉ सुमित शर्मा ने हेयर ट्रान्स्प्लांट की वर्क्शाप में जानकारी देते हुए बताया हर चिकित्सीय उपचार सभी के लिए ना तो उपयुक्त होता है ना ही सभी पर समान रूप से असर दिखाता है।,केवल विशेषज्ञ से उपयुक्त जानकारी व आवश्यक दिशा निर्देश में टेस्ट करा कर ही कोई निर्णय ले। वरना मरीज़ को गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।उपस्थित सभी चर्मरोग विशेषज्ञों ने मरीज़ को उचित मार्गदर्शन देते हुए हमेशा अपने पेशे से ईमानदारी रखने का प्रण लिया, क्योंकि डाक्टर भगवान का रूप होते हैं।अंत में जलपान के साथ हरियाणा चर्मरोग इकाई सेक्रेटेरी डॉ मोना शर्मा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ विकास गुप्ता, डॉ. यशदीप मालिक, डॉ. प्रेरणा यादव आदि उपस्थित रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT