April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

दिल्ली पुलिस ACP का बेटा हुआ हरियाणा में लापता, पानीपत के नहर में हो रही है तलाश

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया..  वह अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए रोहतक गया था.. यहां से वह वापस घर नहीं लौटा.. वहीं, पुलिस हिरासत में संदिग्ध ने पूछताछ में बताया कि वह लक्ष्य को रोहतक से पानीपत लाया था.. यहां उसे मूनक नहर में फेंक दिया.. आरोपी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की 2 टीमें पानीपत पहुंची.. पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र से गुजर रही मूनक नहर में गोताखोरों ने तलाशी अभियान चलाया.. हालांकि पानी का बहाव अधिक व ठंडा होने की वजह जाटल तक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया.. 2 घंटे की तलाशी के बाद भी शव बरामद नहीं हुआ.. इसके बाद टीम वापस लौट गई.. फिर से जाटल से आगे सोनीपत तक सर्चिंग अभियान चलाए जाने की संभावना है..

जानकारी के मुताबिक वह अपने दोस्तों के साथ शादी में गया था.. ये शादी हरियाणा के रोहतक में थी.. शादी में जाने के लिए घर से निकला लक्ष्य वापस घर नहीं लौट पाया.. जिसके बाद उसके ACP पिता ने दिल्ली के समयपुर बादली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.. इसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को ट्रेसिंग पर लगाया.. उसकी लोकेशन हरियाणा की मिली.. उसकी लोकेशन पर 3-4 संदिग्धों की भी पुलिस को जानकारी मिली.. इसी जानकारी के आधार पर संदिग्ध को हिरासत में लिया.. पूछताछ में उसने लक्ष्य को मूनक नहर में फेंके जाने के बारे में कहा..

नहर में क्यों फेंका, यह खुलासा नहीं

बता दें कि लक्ष्य चौहान के पिता यशपाल सिंह चौहान दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ में ACP के पद पर तैनात हैं.. लक्ष्य चौहान की तलाश नहर में जारी है.. वहीं, ऐसे में अभी तक न तो पुलिस और न ही परिवार वालों द्वारा इस बात का खुलासा किया गया है कि आरोपी ने लक्ष्य को नहर में क्यों फेंका..क्या उसकी हत्या कर दी गई है.. फिलहाल आपको बता दे पुलिस द्वारा इस सभी मामले की जांच की जा रही है.. अब यह पता लगाने के लिए जल्द ही पुलिस टीमें रोहतक भेजी जा सकती हैं कि क्या इस घटना का संबंध शादी समारोह के दौरान ही हुए किसी विवाद से जुड़ा हुआ है.. इसको लेकर शादी में शामिल लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है.. इसके अलावा शादी की वीडियो और शादी वाली जगह से आने-जाने वाले रास्तों की CCTV फुटेज भी खंगाली जाएगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले मे 3 आरोपी गिरफ्तार, 18 आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार

Voice of Panipat

लापता बच्ची का पानी के हौद में मिला श*व, जांच मे जुटी पुलिस

Voice of Panipat

दुल्हन गोलीकांड का मुख्य आरोपी साहिल गिरफ्तार, 4 बजे तक रहेंगे बाजार बंद

Voice of Panipat