December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

भ्रष्टाचार के आरोप मे फंसे विजय दहिया-जयवीर के निलंबन पर जल्द होगा फैसला

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में रिश्वत मामले में फंसे हरियाणा के दो IAS के सस्पेंशन (निलंबन) पर कल तक फैसला हो सकता है।. दोनों अफसरों से जुड़ी केस फाइलें को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) तक पहुंचा दी हैं..  देर शाम तक फाइलें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रख दी जाएंगी..

हाल ही में 2 2 बड़े रिश्वत कांड में सूबे के 2 सीनियर IAS अफसर विजय दहिया और जयवीर आर्य की गिरफ्तारी की हरियाणा सरकार को जानकारी नहीं दी गई थी.. इस पर मुख्य इस पर मुख्य सचिव ऑफिस की ओर से इस बारे में लेटर लिखकर नाराजगी जताई गई थी.. राज्य के कार्मिक विभाग ने भी इस बारे में ACB को लेटर लिखकर लिखित में जवाब मांगा था.. एसीबी के द्वारा लिखित में कोई जानकारी नहीं देने के कारण सरकार अधिकारियों के सस्पेंशन को लेकर कोई फैसला नहीं कर पाई थी..

हरियाणा सरकार के सुत्रों के अनुसार, वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के MD जयवीर आर्य के खिलाफ ACB द्वारा किए जाने वाले भ्रष्टाचार के केस की जानकारी सिर्फ CS ऑफिस को दी गई, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं बताया गया.. अब हरियाणा सरकार ने इन दोनों मामलों की लिखित में जानकारी मांगी है.. ACB के द्वारा दोनों अफसरों की गिरफ्तारी की जानकारी देने के बाद ही सस्पेंशन की कार्रवाई की जा सकेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में सब्जी वाले का अपहरण कर ह*या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

HARYANA में ग्रुप-C भर्ती के आवेदकों को एक और मौका

Voice of Panipat

हरियाणा विजिलेंस रेड की जानकारी लीक

Voice of Panipat