वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल से खबर सामने आई है.. बता दे कि करनाल के एक 80 साल बुजुर्ग को परिजन मरा समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे.. अंतिम संस्कार के लिए रोते-बिलखते आ रहे परिजन भी यह जानकार हैरान रह गए.. दरअसल, बुजुर्ग को पटियाला अस्पताल के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था.. उन्हें वेंटिलेटर से भी हटा दिया गया.. जिसके बाद परिजनों ने घर, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को बुजुर्ग की मौत की सूचना दे दी..इसके बाद घर पर संस्कार की तैयारियां भी शुरू हो गई थी.. जब परिजन लाश समझ कर घर ले कर आ रहे थे.. तो एंबुलेंस का टायर गड्ढे में लगने से उनकी सांस चलने का पता चला..

जानकारी देते हुए बेटे ने बताया कि पिता सरदार दर्शन पाल सिंह (80) हार्ट पेशेंट है.. कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.. अस्पताल में इलाज के दौरान उनके पिता की हार्ट बीट बंद हो गई थी..इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया..बेटे ने पिता की मौत की सूचना घर वालो को दी.. इसके बाद गांव, कॉलोनी और परिवार के लोग उनके घर पहुंचना शुरू हो गए थे.. परिवार के अन्य लोग संस्कार की तैयारी में जुटे थे.. बेटे ने बताया कि जब वह अपने पिता को एम्बुलेंस में लेकर घर आ रहे थे.. तो कैथल के ढांड गांव के पास सड़क पर गड्ढे में गाड़ी का टायर लगा.. इसके बाद उनके शरीर में हलचल हुई.. ऐसा लगा जैसे पिता ने हाथ हिलाया है.. फिर उन्होंने पिता की नब्ज चेक की तो उनकी हार्ट बीट चल रही थी.. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में लेकर गए.. डॉक्टरों ने चेक किया तो उनके पिता की सांस चल रही थी.. डॉक्टर ने इसके बाद दर्शन सिंह को करनाल के रावल अस्पताल में रेफर कर दिया..
TEAM VOICE OF PANIPAT