25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

दिन हो या रात-अब महिलाएं कर सकेंगी सुरक्षित सफर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा पुलिस डायल 112 (Haryana Police) के अंतर्गत सुरक्षित महिला यात्रा शुरू करने जा रही है.. इसे दीपावली (Deepawali 2023) की रात को एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लांच किया जाएगा.. एक महीने तक इस प्रोजेक्ट में आने वाली खामियों को देखा जाएगा और उन्हें दूर किया जाएगा.. इसकी सफलता के बाद इसे एक दिसंबर से नियमित तौर पर प्रदेशभर में आरंभ कर दिया जाएगा.. हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एएस चावला के अनुसार अगर कोई महिला कैब से कहीं पर राते के समय जाना चाहते है और उसे लगता है कि कहीं कोई खतरा हो सकता है, तो वह डायल 112 (Dial 112) पर फोन करके खुद को रजिस्टर्ड करवा सकती है.. उसमें नाम, स्थान, जगह, समय एवं एक इमरजेंसी नंबर देना होगा.. जब उसने अपने निर्धारित स्थान से चलना होगा, उससे आधा घंटा पहले सूचित करना होगा। उसके बाद उसे एक और लिंक भेजा जाएगा..

जब उसे लेने के लिए गाड़ी आएगी तो उस गाड़ी की फोटो खींचकर लिंक में डालनी होगी.. इसके बाद पुलिस उसके गंतव्य पर पहुंचने तक प्रत्येक 15 मिनट से 30 मिनट की अवधि में लड़की की कुशलता का पता लगाएगी.. इस अवधि में पुलिस द्वारा महिला को किसी भी प्रकार की आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.. यदि कहीं पर भी लड़की का लिंक पुलिस टूट गया तो हाईवे के आसपास खड़ी डायल 112 की गाड़ी उस गाड़ी को ट्रैक करके ढूंढ लेगी.. साथ ही लड़की द्वारा दिए गए इमरजेंसी नंबर पर भी सूचित किया जाएगा..

अभी यह सुविधा हरियाणा, दिल्ली तथा चंडीगढ़ के लिए शुरू की जा रही है। साथ ही डायल 112 में सभी मुख्य आपातकालीन सेवाओं को जोड़ दिया गया है.. महिला सुरक्षा के लिए वाट्सएप नंबर जारी महिलाओं की सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस ने दो वाट्सएप नंबर जारी किए हैं.. यदि महिला को किसी मार्केट, बस अड्डा, भीड़ वाले क्षेत्रों, चौराहों, स्कूल, कॉलेजों सहित किसी भी स्थान पर चलते हुए असुरक्षित समझती तो वह उस स्थान की फोटो और वीडियो बनाकर 7988901091 तथा 8264591192 पर शेयर (Toll-Free Numbers) कर सकती है.. इससे पुलिस नियंत्रण कक्ष सक्रिय हो जाएगा और बदमाशों की लोकेशन पर निगरानी शुरू कर देगी.. दीपावली पर सड़क चौराहों पर खड़ी रहेंगी एंबुलेंस दीपावली पर आग की घटनाओं को देखते हुए 200 एंबुलेंस प्रदेश की सड़कों एवं चौराहों पर मौजूद रहेंगी.. इसके अलावा आग लगने की घटना के मद्देनजर 333 गाड़ियों तथा एंबुलेंस की 139 गााड़ियों को जोड़ा गया है..  

TEAM VOICE OF PANIPAT                                                

Related posts

HARYANA में कुंवारों की पेंशन पर शर्तें लागू, अगर शादी करके पेंशन लेते रहे तो खैर नही

Voice of Panipat

कांग्रेस का प्रदर्शन शूरू, हजारों कार्यकर्ता सड़को पर

Voice of Panipat

सर्दियों में बेहद गुणकारी है गाजर और चुकंदर का जूस, जानें इसके कुछ गजब के फायदे

Voice of Panipat