वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पूर्व विधायक रेलूराम पुनिया हत्याकांड मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है.. आपको बता दे कि परिवार के 8 लोगों को बेहरमी से मौत के घाट उतारने वाले दोषी सोनिया को आज या कल हाईकोर्ट से राहत मिल सकती है.. वहीं पति को 13 दिसंबर की शाम को अंतिम जमानत मिल चुकी है…

करनाल की जेल में बंद इस शातिर अपराधी महिला पर अलग-अलग जिलों में दर्ज कई मामलों की सुनवाई पूरी हो चुकी है… जिनमें से अधिकांश में उसे राहत मिल चुकी है.. जब जघन्य अपराध के मामंले में भी इसकी अंतरिम जमानत हो सकती है, यह दावा इसके पति संजीव की वकील द्वारा किया गया है… वहीं अगर सोनिया के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए, तो यह पढ़ी-लिखी और ग्रेजुएट है.. मीडिया में छपी खबर के अनुसा करनाल जेल लेडीज वार्ड 1-बी में रखा गया है और जेल में इसके कोई काम नहीं दिया गया है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

