वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर में एक दुकान के अंदर अचानक भीषण आग लग गई.. आग धीरे –धीरे गैस सिलेंडर तक पहुंची जिसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया.. साथ ही आग दुकान में रखे फ्रिज में भी लग गई.. आग लगने की सूचना राहगीरों ने दमकल को दी.. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच.. जिन्होंने पानी की बौछार करनी शुरू कर दी.. बाहर की आग बुझाने के बाद दमकलकर्मी भीतर गया.. जहां जाने के बाद उन्होंने देखा कि आग दूसरे सिलेंडर के पास पहुंच गई है.. इसी बीच उसने सिलेंडर पर पानी डालते हुए उस आग को बुझाया और सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला.. करीब डेढ़ घंटा मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया..
मिली जानकारी के अनुसार मामला लाल बत्ती चौक स्थित पीएनबी बैंक के बाहर चाय की दुकान का है.. जहां आज सुबह करीब 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई.. चंद मिनट में वहां धमाके होने लगे.. आग लगने की सूचना राहगीरों ने कंट्रोल रूम नंबर पर दी.. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.. जिन्होंने आग पर काबू पाया.. आग में एक गैस सिलेंडर फट गया.. साथ ही फ्रिज में भी ब्लास्ट हो गया.. ब्लास्ट होने से वहां रखा सारा सामान भी जल गया.. शटर उखड़ गया और दुकान की बिल्डिंग को भी काफी नुकसान हो गया..
TEAM VOICE OF PANIPAT