April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में कांग्रेस नहीं देगी आम आदमी पार्टी को कोई लोकसभा सीट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- कांग्रेस ने तय किया है कि वह I.N.D.I.A  अलायंस में शामिल आम आदमी पार्टी AAP को हरियाणा के अंदर एक भी लोकसभा सिट नही देगी… पार्टी राज्य की सभी 10 लोकसभा सिटों पर अपने कैंडिडेट उतारेगी.. कांग्रेस ने I.N.D.I.A  अलायंस मे शामिल रानीतिक दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर अपने लेवल पर कुछ पैरामीटर तय किए हैं और इन्हीं के आधार पर उसने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें अपने पास रखने का फैसला लिया है.. दरअसल, कांग्रेस ने इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव में BJP को हराने के लिए देशभर की राजनीतिक पार्टियों को एकजुट करते हुए I.N.D.I.A. अलायंस बनाया.. इस अलायंस में शामिल 28 से ज्यादा राजनीतिक दलों ने एंटी BJP वोटों को एकजुट रखने के मकसद से देशभर में भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ अपना एक ही संयुक्त उम्मीदवार उतारने की रणनीति बनाई है.. I.N.D.I.A. अलायंस में आम आदमी पार्टी (AAP) भी शामिल है..

कांग्रेस ने I.N.D.I.A. अलायंस में शामिल राजनीतिक दलों के साथ शीट शेयरिंग को लेकर जो पैरामीटर तय किए हैं, उनमें सबसे महत्वपूर्ण है 2019 के लोकसभा चुनाव में इन पार्टियों का प्रदर्शन.. कांग्रेस ने तय किया है कि जिन लोकसभा सीटों पर 2019 में उसके अपने प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे, वह सीट किसी दल को नहीं दी जाएगी.. ऐसी सभी सीटों पर कांग्रेस अपने कैंडिडेट उतारेगी..

BJP ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटें जीती थी और सभी जगह कांग्रेस के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे। इसी आधार पर कांग्रेस ने इस बार भी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है।

कांग्रेस की नेशनल अलायंस कमेटी की मीटिंग में पार्टी नेता स्पष्ट कर चुके हैं कि नॉर्थ ईस्ट और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी 20 सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारेगी। हरियाणा, हिमाचल, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और राजस्थान की सभी सीटों पर भी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही है। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि तेलंगाना और उत्तराखंड की 22 सीटों में से भी कोई सीट किसी पार्टी को नहीं दी जाएगी।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की बैठक में यूपी, दिल्ली, पंजाब, बिहार, बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल के अंदर I.N.D.I.A अलायंस में शामिल पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग करने की बात कही गई।

*हरियाणा में संभावित कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट करने के लिए कमेटी*

कांग्रेस ने अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने संभावित उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए पांच स्क्रीनिंग कमेटियां बना दी हैं। हरियाणा के लिए बनी कमेटी की जिम्मेदारी भक्त चरणदास को दी गई है। भक्त चरणदास इस समय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के प्रवक्ता और महासचिव हैं।

उन्हें हरियाणा के साथ-साथ यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्लस्टर के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी का भी अध्यक्ष बनाया गया है। उनके साथ इस कमेटी में पार्टी नेता नीरज दांगी और यशोमति ठाकुर बतौर मेंबर शामिल रहेंगे।

*हरियाणा के नेताओं से भी सीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं*

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पिछले महीनेभर के अंदर सभी राज्यों के नेताओं को दिल्ली बुलाकर उनके यहां लोकसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की और फीडबैक लिया। इसी क्रम में हरियाणा कांग्रेस के नेताओं संग हुई बैठक में सूबे में सीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई। इसकी पुष्टि बैठक में शामिल रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी की। हुड्‌डा ने 5 जनवरी को दिल्ली में एक प्रोग्राम के दौरान स्पष्ट कहा कि प्रदेश में AAP के साथ सीट बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं हुई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा सहित 4 पर केस दर्ज

Voice of Panipat

विवाह शगुन योजना की राशि बढ़ाई,31,000 से हुई 41,000

Voice of Panipat

नूंह ब्रजमंडल यात्रा को लेकर एक बार फिर से इंटरनेट बंद

Voice of Panipat