December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- काग्रेंस ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, धरना देकर रखा मौन व्रत

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया… प्रदेश में कांग्रेस नेताओं पर हो रही कार्रवाई के विराध में आज काग्रेंस नेताओं ने महात्मा गांधी चौक पर मुंह पर उंगली रखकर मौन व्रत कर धराना दिया.. इस धरने के माध्यम से कांग्रेसी विधायकों पर हो रही ED की कार्रवाही और गिरफ्तारी का विरोध जताया गया..

धरने में शामिल कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने गंभीर आरोप लगाए.. उन्होंने कहां की ED ऐसा डिमार्टमेंट है.. जिसका रणनितिक हो चुका है.. उन्होंने आरोपी लगाया कि भाजपा ED का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं पर जबरन मुकदमे बनाने के लिए कर रही है.. उन्होंने कहा ईडी का भाजपा द्वारा मिसयूज किया जा रहा है.. अगर कोई कंप्लेंट है तो उसकी पूरी तरह से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए..

त्रिलोचन सिंह ने आगे कहा कि भाजपा ने कानून में बदलाव कर दिया है, जिससे किसी को भी गिरफ्तार करके तीन महीने तक ट्रायल पर ले जा सकते है.. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कानून सिर्फ विपक्षियों के लिए बनाए गए हैं.. उन्होंने कहा कि, बीते पांच सालों में जितनी भी ईडी की रेड हुई हैं, क्या भाजपा या ईडी श्वेत पत्र जारी कर सकती है? भाजपा के हथकंडों के खिलाफ आज धरने पर बैठे हैं.. कांग्रेस नेता इस तरह के हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

यहां पढ़े पूरी खबर, पानीपत में इस-इस एरिया को किया गया कंटैंटमेंट जोन घोषित

Voice of Panipat

बिना देरी किए GATE परीक्षा के लिए करें अप्लाई, कल के बाद लगेगी लेट फीस

Voice of Panipat

65 हजार सरकारी नौकरियों के लिए Notification इस सप्ताह हुए जारी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat