19.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

पानीपत में लूट की शिकायत निकली झूठी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम दिल्ली पैरलल नहर पटरी पर हुई लूट की वारदात का महज 24 घंटे के दौरान की पर्दाफास कर दिया। उक्त वारदात झूठी निकली। शिकायतकर्ता विवेक ही मुख्य साजिशकर्ता निकला। उसने कर्ज के बोझ के चलते दोस्त के साथ मिलकर लूट की मनगढ़त झूठी कहानी बनाकर थाना पुराना औद्योगिक में शिकायत देकर अभियोंग दर्ज करवाया था।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में बुधवार 10 जनवरी को असंध रोड कच्चा कैंप निवासी विवेक पुत्र गगन प्रसाद ने सूचना देकर बताया था कि उसकी जाटल रोड पर एकता कॉलोनी में लोअर टी-शर्ट बनाने की फैक्टरी है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह बैंक से पैसे निकलवाकर अपने दोस्त शुभम के साथ स्कूटी पर सवार होकर फैक्टरी जा रहा था। जब वह दिल्ली पैरलल नहर पटरी पर पहुंचे तो पीछे से एक प्लसर बाइक पर दो युवक आए और आवाज लगाकर उनकों रूकवाया। दोनों युवक चाकू के बल पर उससे 2.80 लाख रूपये व शुभम से 1 लाख रूपये लूट कर ले गए। आरोपी उनकी स्कूटी की चाबी भी निकालकर ले गए। थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने इस पर लूट की धारा के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस SP अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार लूट की वारदात बारे सूचना मिलते ही जिला की तीनों सीआईए व थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीमों ने आस पास के सीसीटीवी कैमरें खंगाले जिसमें फरियादी के आगे पीछे कोई संदिग्ध बाइक नजर नही आई।पुलिस का इसके बाद शिकायतकर्ता विवेक व उसके दोस्त शुभम पर शक गहराया। सीआईए वन पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो विवेक ने उसके उपर चढ़े कर्ज के बोझ के चलते दोस्त शुभम के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाने बारे स्वीकारा।

पूछताछ में विवेक ने पुलिस को बताया कि उसने क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए 3.80लाख रूपये ब्याज पर लिए थे। इन पैसे को वह लौटा नही पा रहा था। यह राशि धीरे धीरे बढ़कर अब 6 लाख रूपये के करीब हो गई थी। जिससे पैसे लिए थे वह बार बार फोन कर अपने पैसे मांग रहे थे। कर्ज के चलते उसने अपने दोस्त शुभम के साथ मिलकर लूट की मनगढत झूठी कहानी बनाई और 10 जनवरी को बैंक से एक लाख रूपये निकलवाकर उन पैसों को घर पर रखकर दोनों एक्टिवा से दिल्ली पैरलल नहर पर पहुंच गए। वहा पर अपने साथ लूट होने की थाना पुराना औद्योगिक में झूठी शिकायत देकर अभियोग दर्ज करवा दिया। ताकि जिनसे कर्ज लिया है वह पैसे देनें का उस पर दबाव ना बना सके।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के निजी स्कूलों में भी बनेंगे परिवार पहचान पत्र, जानें क्या दस्तावेज चाहिए

Voice of Panipat

जानिए कौन है दीप सिद्धू की प्रेमिका रीना राय, पढ़िए

Voice of Panipat

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते वक्त फिसला पैर , महिला पुलिसकर्मी भागी और खींचा महिला को..

Voice of Panipat