15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA से निकलने वाली 15 ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या);- हरियाणा के अलग- अलग शहरों से गुजरने वाली 15 ट्रेनों में 25 से ज्यादा कोच स्थाई तौर पर जोड़े गए है.. रेलवे ने ये फैसला गर्मी के मौसम में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण लिया है.. इनमें से हिसार, जींद, रेवाड़ी, रोहतक ,गुरूग्राम, भिवानी, से गुजरने वाली ट्रेनें है…

*इन ट्रेनों के बढ़ाए कोच*

1. गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 सेकंड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। 2. गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 31 जुलाई तक तथा उदयपुर सिटी से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 सेकंड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 3 से 31 जुलाई तक तथा कोयम्बटूर से 6 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी श्रेणी व 1 थर्ड एसी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 4. गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई तथा अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 5. गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई तक तथा अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 6. गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन में उदयपुर सिटी से 6 से 27 जुलाई तक एवं न्यूजलपाईगुडी से 8 से 29 जुलाई तक 1 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 7. गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जनशताब्दी ट्रेन में 1 से 31 जुलाई तक 2 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 8. गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली से कैट 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 9. गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली ट्रेन में दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक तथा बठिण्डा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। 10. गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से 31 जुलाई तक एवं दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। 11. गाड़ी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 1 से 31 जुलाई तक एवं बठिण्डा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 12. गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 15 जुलाई तक एवं हरिद्वार से 2 से 16 जुलाई तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। 13. गाड़ी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी ट्रेन में भिवानी से 1 से 31 जुलाई तक और मथुरा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 14. गाड़ी संख्या 14796/14795, भिवानी-कालका-भिवानी ट्रेन में 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 15. गाड़ी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी ट्रेन में 4 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Breaking:- शंभू बॉर्डर मामले में बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया खोलने का आदेश

Voice of Panipat

सर्दियों में पीएं 5 तरह का सूप, तेजी से घटेगा वजन

Voice of Panipat

महिला ने मंगाए थे 133 रुपये के मोमोस, डिलीवरी नहीं मिलने पर Court ने सुनाया फैसला- अब पूरी उम्र Free में खाएगी

Voice of Panipat