October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

1984 दंगा प्रभावितों का CM सैनी करेंगे सम्मान

वायस ऑफ पानीपत ( शालू मौर्या):- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों से प्रभावित सिख परिवारों का सम्मान करेंगे… इसे लेकर मुख्यमंत्री आवास के कैंप ऑफिस में एक कार्यक्रम भी रखा गया है.. मुख्यमंत्री इससे पहले 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में प्रभावित सभी 121 परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की महत्वपूर्ण घोषणा कर चुके हैं…

इन परिवारों के सदस्य सिख विरोधी दंगों में मारे गए थे… मीडिय में छपी खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में यह घोषणा करते हुए कहा था कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को आपसी सहमति से तय करना होगा कि किस सदस्य को नौकरी दी जानी है..

दंगों में हरियाणा को बहुत नुकसान हुआ

नौकरी के लिए जिला उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार के पास नाम भेजा जाएगा, ताकि राज्य सरकार संबंधित सदस्य को उसकी योग्यता के हिसाब से यथोचित नौकरी प्रदान कर सके… नायब सैनी ने इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद कहा कि जब वे भी हरियाणा के दौरे पर निकले तो सिख विरोधी दंगों के पीड़ित परिवार के सदस्यों ने मिलकर अपनी व्यथा सुनाई… 1984 में सिख विरोधी दंगों में प्रदेश में लगभग 20 गुरुद्वारों, 221 मकानों, 154 दुकानों, 67 फैक्ट्रियों, तीन रेल डिब्बों और 85 वाहनों को जला दिया गया था…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पढ़िए पूरी खबर:- हरियाणा विधानसभा में अनिल विज और भूपेंदर हुड्डा आमने सामने

Voice of Panipat

HARYANA के इन जिलों में आज बारिश के आसार, 5 जुलाई से पूरे हरियाणा में फिर बरसेंगे बादल

Voice of Panipat

अब बेटा-बेटी को भी बनाया जा सकता है पेंशन में नॉमिनी

Voice of Panipat